जौनपुर। सुरेरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर बाजार के पास से मुखबिर की सूचना पर बाइक समेत नोट छापने की सामग्री व कुछ नोट समेत दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम धुसिया पुलिस बल के साथ शुक्रवार की शाम क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर कमरुद्दीनपुर बाजार के समीप से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शुभम सेठ उर्फ बच्चा पुत्र गुलाब चन्द सेठ निवासी भण्डरिया टोला थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर व दूसरा राजकुमार गौड़ पुत्र सुद्धन गौंड़ निवासी नयेपुर बचौरा थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से 500 रुपये के सोलह नोट, 200 रूपये के एक नोट, 100 रूपये के छ: नोट, 50 रुपये के तीन व 10 रुपये की एक नोट कूटरचित भारतीय नोट सर्वमुहर समेत एक नीले रंग की स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल, एक प्रिंटर एक सीपीयू व एक मॉनिटर बरामद किया। पुलिस ने जब युवकों के साथ कड़ाई से पेश आए तो उक्त युवकों द्वारा खुद को अवैध नोट छापने के कार्य में लिप्त होना बताया। जिसे पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शनिवार की दोपहर चालान न्यायालय भेज दिय। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम धुंसिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध तरीके से नोट छापने का कार्य करते थे। जिनके अन्य दो और साथी उसमें लिप्त हैं जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।