जौनपुर। रामपुर थाना परिसर में शनिवार की अपराह्न “पुलिस की आवाज” संस्था ने थानाध्यक्ष को करोना मानद उपाधि देकर माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग में जिस तरह से आम लोगों की जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए उनकी सुरक्षा किया और कोरोना से बचाव कर उनके घरों तक राशन भी पहुंचाने का काम करते रहे। जिन्हें प्रधानमंत्री ने कोरोना योद्धा नाम दिया। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं का स्वागत जगह-जगह ग्रामीणों ने किया था। इसी क्रम में शनिवार को “पुलिस की आवाज” संस्था ने रामपुर थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे को संस्था के कार्यकर्ता चंद्रेश पाल ने कोरोना मानद उपाधि देकर स्वागत करते हुए माला पहनाया। उपस्थित लोगों ने थाना क्षेत्र का तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला अफजाई किया। मानद उपाधि से सम्मानित होकर गदगद थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने कहा कि “पुलिस की आवाज” संस्था क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। संस्था के तकलीफों में कंधा से कंधा मिलाकर खड़े रहने का थानाध्यक्ष ने आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया। इस मौके पर पुलिस आवाज संस्था के चंद्रेश पाल, शैलेश पाल, दीपक यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।