जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र स्थित स्थानीय बाजार में सोमवार की शाम बोलेरो सवार छह महिलाएं एक आभूषण की दुकान पर पहुंच कर ठगी करने का प्रयास किया। तभी दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले गई, देर रात उसमें से प्रेग्नेंट तीन महिलाओं के हंगामा करने पर पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे और सभी को छोड़ दिया। जिसकी चर्चा थाना क्षेत्र में तेजी के साथ हो रही है।
बताते हैं कि बरसठी बाजार के पटेल आभूषण भंडार पर सोमवार की शाम छः महिलाएं बोलेरो से उतरकर दुकान में पहुंचकर आभूषण भंडार मालिक धर्मेंद्र कुमार पटेल से कुछ आभूषण लेकर ठगी करने लगी। सभी महिलाओं की मंशा भाफकर धर्मेंद्र ने थाना पुलिस को शिकायत किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छहों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले गई। देर रात गिरफ्तार महिलाओं में से 3 महिलाएं प्रेगनेंसी में थी जो पेट दर्द होने की शोर-शराबा मचाने लगी। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने महिला सिपाहियों को महिलाओं की जांच करने की बात कही जिस पर महिला सिपाहियों ने हाथ उठा लिया। थक हार कर पुलिस ने सभी महिलाओं को छोड़ दिया। जबकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फूटेज से कोई मामला नहीं बनता। फिलहाल पुलिस द्वारा ऐसी महिलाओं को छोड़ देने की चर्चा तेजी के साथ हो रही है।