जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं कोतवाली स्थित रामदयालगंज बाजार के पास मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर मंगलवार की अपराह्न भीषण जाम लगने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। रामदयालगंज सई पुल पर अचानक जाम लगने से करीब दोनों तरफ 5 किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी लाइनें लग गई। जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। यह जाम आएदिन बीते 6 माह से लग रही है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम से छुटकारा दिलाने में न तो क्षेत्र के विधायक इस पर ध्यान दे रहे हैं न हीं सांसद इस मामले में कुछ बोल रहे हैं जिसके कारण आम लोगों का मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया है। इस मार्ग को एनएच 35 में घोषित किया गया है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया है। बता दें कि मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर 1 मिनट में सैकड़ों ट्रक गुजर जा रहे हैं थोड़ी सी चूक वाहन स्वामी से लेकर पैदल यात्री तक कर रहे हैं तो उनकी मौत हो जा रही है। एक माह में करीब दर्जनों लोगों की अब तक दुर्घटना में मौत हो चुकी है। मिर्जापुर जौनपुर मार्ग मौत का मार्ग बन चुका है फिर भी जनप्रतिनिधि कानों में तेल डालकर बैठे हुए हैं।