जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला ने पुलिस पर अपने पति और भतीजे को मारपीट की शिकायत करने पर गैंगेस्टर में जेल भेजने का आरोप लगाया है।
बता दें कि परसथ गांव निवासी महिला रमा तिवारी ने बताया कि मेरे गांव में 15 वर्षों से खड़ंजा लगा हुआ है। लेकिन मेरे विपक्षी खड़जा पर किसी को चलने नहीं देते है और मारपीट करते रहते हैं। रविवार की शाम मेरे नाबालिक बच्चे ने जब खड़ंजा पर जा रहा था तो उसे विपक्षियों ने मारपीट दिया। जिसकी शिकायत मेरे पति मिथिलेश ने विपक्षी से किया तो विपक्षियों ने मारपीट कर लिया। मारपीट हो जाने के बाद घायल पति मिथिलेश कुमार तिवारी अपने भतीजे आलोक कुमार तिवारी को लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस के पास आए तो घायल पति की बात सुनने के बजाय उन दोनों को लॉकअप में बंद कर दिया। और सोमवार की दोपहर पुलिस ने विपक्षियों से पैसा लेकर चालान गैंगस्टर की धारा में कर दिया। महिला ने कहा कि मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस विपक्षियों की दबाव में क्यों काम कर रही है पता नहीं चल पा रहा है।