मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी सुरेश चन्द्र मौर्य का मुंगरा बादशाहपुर यूनियन बैंक की शाखा में एक बचत खाता है। जिसमे सुरेश ने अपनी पुत्री की शादी के पैसा एकत्र कर 2 लाख 98 हजार 5 सौ रुपए जमा किए थे । इसी बीच सुरेश को पारिवारिक जरूरत के लिए रूपयों की आवश्यकता हुई तो सुरेश ने 22 सितम्बर को अपने उक्त बचत खाते से 5 हजार रुपए मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से जाकर पैसा निकाला । फिर जब उसे दुबारा 31 अक्टूबर को रुपयों की आवश्यकता पड़ी तो वह फिर अपने उक्त खाते से उसी एटीएम मशीन में पैसा निकालने गया। जब उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो उसके खाते में मात्र 8 सौ 93 रुपए शेष थे। इसकी जानकारी होते ही सुरेश के होश उड़ गए । सुरेश अविलंब भागकर यूनियन बैंक की मुंगरा बादशाहपुर शाखा में गया और शाखा प्रबन्धक से आप बीती बतायी। शाखा प्रबन्धक ने सुरेश का खाता चेक करके बताया कि उसके खाते से कई बार मे कुल 2 लाख 93 हजार रुपए एटीएम से निकाल लिया गया है । भुक्तभोगी सुरेश ने अपने साथ घटी इस घटना के सम्बन्ध में यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा के साथ ही मुंगराबादशाहपुर थाने में घटना की लिखित तहरीर दी। जिसपर कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच प्रारंभ कर दिया है ।