जौनपुर। भारतीय आदिवासी वनवासी कल्याण समिति एंव जागरण मंच द्वारा रविवार को नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर (गौशाला) मड़ियाहूं के प्रांगण में क्रांति नायक बिरसा मुंण्डा का जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जागरण मंच के महासचिव जौनपुर श्रीमती मंजू ने क्रांतिकारी बिरसा मुंण्डा के जीवन के संघर्षों की विषय पर प्रकाश डाला और अपने समाज को एकजुट होकर आपसी भाईचारा बनाए रखने पर बल दिया। इसी क्रम में भारतीय बौद्ध महासभा वाराणसी मंडल अध्यक्ष दूधनाथ गौतम ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा नशाखोरी से दूर रहने का संकल्प लें तभी हम सभी का दशा दिशा बदल सकती है। कार्यक्रम में बौद्ध महासभा जिला महासचिव जय प्रकाश आंबेडकर संजय कुमार गौतम दलसिंगार बनवासी अखिलेश बनवासी पप्पू बनवासी अमीर बनवासी लाल बहादुर वनवासी रामधनी बिन्द केपी भाई शांति देवी गिरिजा देवी माधुरी देवी आदि लोगों ने भी अपना अपना विचार रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीनाथ बनवासी ने किया और संचालन बैरागी राम ने किया।