जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम जीयनपुर में रविवार की अलसुबह बोरे में भरे अधेड़ को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर बोरे से अधेड़ को निकाला तो उसकी सांसे चल रही थी ।
जानकारी के अनुसार रमेश चंद पटेल पुत्र रामरथी पटेल उम्र 50 वर्ष ग्राम महेवा थाना नेवढ़ियाँ को उसके पाटीदारों द्वारा जमीनी विवाद में मारपीट कर हाथ पांव बांधकर बोरे में भरकर मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर गांव में स्थित ताल में बीती रात फेंक दिया गया था।रविवार को अलसुबह जब गांव वाले शौच करने गए तो देखा बोरे से किसी के हाथ पैर बाहर निकले हुए हैं जिससे गांव में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने तत्काल सूचना मड़ियाहूँ कोतवाली पुलिस को दिया तत्काल प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ भारती घटनास्थल पर पहुंचे और बोरे में से अधेड़ को निकाला तो उसके हाथ पैर बंधे हुए थे और उसकी सांसे चल रही थी जिसे तत्काल पुलिस अपने ही वाहन से लेकर सीएचसी मड़ियाहूँ लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उपचार करना शुरू कर दिया हालत में कुछ सुधार होने पर पुलिस को बताया जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने ऐसी हरकत की है अभी पूरी तरह से हालत में सुधार नहीं हुआ है । पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है।