जौनपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य पर और मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन में रामपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने शुक्रवार की दो बदमाशों के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस, चाकू के साथ मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस के हौसले बुलंदी पर है।
बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना मिलते ही अश्वनी कुमार दुबे ने जमालापुर चौकी प्रभारी ईश्वर चंद त्रिपाठी और सिधवन चौकी प्रभारी डीएन आर्या के साथ पुलिस फोर्स को लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर जा रहे थे कि बरसठी तिराहे के पास दो लोग जाते हुए दिखाई पड़े। पुलिस ने उनको रूकने का ईशारा किया तो वह भागने लगे, पुलिस फोर्स ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। जामा तलाशी के बाद 315 बोर का कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू और 2 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ।कड़ाई से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम राहुल कुमार गौतम पुत्र बाबूराम गौतम, दूसरे ने वकील कुमार गौतम पुत्र संपति निवासीगण कोड़र थाना सुरियावां बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया है। रामपुर पुलिस के द्वारा पकड़े गए बदमाशों से हौसले बुलंदी पर हैं।
Home / Latest / जौनपुर। दो बदमाशों के पास से 315 बोर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस, चाकू के साथ दो गिरफ्तार