जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक फ्रेंचाइजी के मैनेजर से अज्ञात दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने असलहा से आतंकित कर 36,865 रूपये नगद एंड्राइड मोबाइल और अंगूठा निशान लेने वाली मशीन समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। मौके पर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे मामले की जांच में जुटे हुए है।
रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर निवासी पिंटू दीक्षित रामपुर बाजार स्थित बरसठी तिराहे के पास पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबा राम चौरसिया की दुकान के सामने रामपुर मड़ियाहूं रोड पर वक्रांगी का फ्रैचाईजी बैंक चलाने का काम करते हैं। शुक्रवार को 6:30 बजे दुकान बंद करके से सेमुही आनंदपुर मार्ग से पिंटू दीक्षित का मैनेजर बृजेश कुमार पाल घर जा रहे थे जैसे ही बंशीधर इंटर कॉलेज के पास पहुंचे पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने सुनसान देख कर रोक लिया तभी सेमुही बाजार की तरफ से बाईक से दो बदमाश और पहुंच गए दोनों बदमाशों ने मैनेजर बृजेश कुमार पाल के ऊपर तमंचा सटा दिया और बैग को छीन लिया। उसके बाद पांचों बदमाश रामपुर की तरफ फरार हो गए। बृजेश कुमार पाल ने सूचना पिंटू दीक्षित फैंचाईजी मालिक को देकर 112 नंबर पुलिस को दिया। लूट की समाचार जैसे ही पुलिस को लगी तुरंत बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रीय हुई। लेकिन कोई बदमाश हाथ नहीं लगा। मैनेजर बृजेश कुमार पाल ने बताया कि बैग में 36,865 रूपए नगद एंड्राइड मोबाइल, ग्राहकों का अंगूठा निशान लगाने वाली मशीन, टिफिन, पर्स के अलावा अन्य सामान था। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
Home / Latest / जौनपुर। बैंक फ्रैचाईजी मैनेजर से बदमाशों ने असलहे के बल पर 36,865 रूपये लूटे। रामपुर थाना क्षेत्र की घटना