विधायक ने पंद्रह सौ मीटर पिच रोड का किया लोकार्पण
जौनपुर(4जन.) । मुंगरा बादशाहपुर में क्षेत्रीय विधायक सुषमा पटेल ने पंद्रह सौ मीटर काली सड़क का लोकार्पण किया है। लोकार्पण के साथ ही ग्रामीणों की आवागमन की दिक्कते ख़त्म हो गयी ।
गांव रायपुर दक्खिनिया में स्थित गांव नरायनपुर में पंद्रह सौ मीटर पिच रोड (काली सड़क )का लोकार्पण विधायक सुषमा पटेल ने मंत्रोंच्चारण के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि गांव वासियों की दिक्कत व समस्याओं को देखते हुए इस डामरीकृत रोड का निर्माण कार्य कराया गया है। ताकि लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो। कहा कि अगर निर्माण कार्य कराने में ठीकेदार के किसी भी प्रकार की शिकायत व अमानक रूप से कार्य किया गया हो उसका पेमेंट रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांवों में आने जाने में दिक्कत न हो, इसी के मद्देनजर प्राथिमकता के तौर पर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी हम से तत्पर होगा मैं कोई कसर नहीं छोडूंगी। लोकार्पण के पूर्व लोगों ने विधायक जी का भव्य स्वागत किया। मुख्य रूप से बसपा नेता शैलेन्द्र साहू, धर्म पाल बौद्ध, प्रधान राम सहाय पटेल, मुन्ना पटेल, राजीव यादव, जिला पंचायत सदस्य लाल चन्द्र यादव, मथुरा प्रसाद , दयाराम, छोटेलाल, मोतीलाल रहे।