जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र से लेकर लाइन बाजार थाने तक गुरुवार को ट्रकों की लंबी जाम लगी रही। जाम में आम आदमी से लेकर खास आदमी तक फंसे रहे।
बता दें कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयाल गंज सही पुल पर एक ट्रक खराब हो जाने से पुल के बीचो बीच खड़ी हो गई। जिसके कारण दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया। आवागमन बाधित होते ही मड़ियाहूं तहसील और सदर तहसील में आने जाने वाले लोगों का संबंध बंद हो गया। देखते ही देखते ट्रकों एवं चार पहिया वाहनों की लंबी जाम लग गई। यह जाम दोनों तरफ 15 किलोमीटर तक लगी रही। जाम को छुड़ाने के लिए लाइन बाजार एवं मड़ियाहूं पुलिस के पसीने छूट गए। जाम छुटते नहीं देख मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार ने रूट डायवर्जन करते हुए मड़ियाहूं से जलालपुर होते हुए जौनपुर के लिए गाड़ियां भेजना शुरू किया। देर शाम 5:00 बजे तक पुल पर ट्रक नहीं बनने के कारण जाम अनवरत चलती रही। गुरुवार की सुबह 11:00 बजे से लगी जाम देर शाम 6:00 बजे तक नहीं खुल सकी है।