Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत चोरी करते 27 पकड़े गए,75 बड़े बकायेदारों का कटा कनेक्शन

जौनपुर। विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत चोरी करते 27 पकड़े गए,75 बड़े बकायेदारों का कटा कनेक्शन

जौनपुर। बिजली विभाग द्वारा विजिलेंस टीम के साथ रामपुर व सुरेरी उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में बिजली बिल के बकायेदारों और बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे लोगो मे अफरातफरी का माहौल रहा.और कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा।
विकास खंड रामनगर के जमालापुर बाजार एवं विकास खण्ड रामपुर के सुरेरी बाजार, जामडीह, बासुपुर और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते 27 लोग पकड़े गये। जिनके खिलाफ विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत चोरी निरोधक थाना जलालपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया और 75 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया तथा लगभग डेढ़ लाख रुपया की वसूली की गई। 17 उपभोक्ताओं की लाइन बिना बिल जमा किये पुनः जोड़ा पाया गया जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान कुछ ऐसे उपभोक्ता मिले जो स्वीकृत भार से ज्यादा लोड इस्तेमाल करते पाए गए ऐसे 12 उपभोक्ताओं का लोड मौके पर कार्यवाही कर बढ़ाया गया और कुछ उपभोक्तओं का कनेक्शन घरेलू था जब कि मौके पर कमर्शियल उपयोग करते पाए गये। ऐसे 09 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल किया गया। एस डी ओ मड़ियाहूँ संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पम्पिंग सेट के वे उपभोक्ता जो कोविड-19 महामारी के कारण अपना क़िस्त जमा नहीं कर पाए हैं वे अपना पूरा बकाया ब्याज घटाकर एक मुश्त जमा कर सकते हैं और ब्याज छूट का लाभ ले सकते है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया रुपया दस हजार से अधिक है वे अपना बिल निकटतम जन सुविधा केंद्र पर, मोबाइल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अथवा मड़ियाहूं बिजली कार्यालय पर अविलंब जमा करा दें, जिससे विद्युत विच्छेदन जैसे अप्रिय कार्यवाही तथा बिल बकाये पर लाइन कटने के बाद समाज मे होने वाली बदनामी से बचा जा सके। विद्युत चेकिंग अभियान में जेई विकास चंद्र यादव, जे ई विजय कुमार पटेल, अनूप यादव, विजिलेंस टीम के एस आई ब्रजेश राय, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र शर्मा, मनोज राय, अनिल उपाध्याय, टी जी 2 सूरज कुमार सोनी, महमूद आलम, मो. शहरयार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!