जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं तहसील स्थित “जौनपुर पत्रकार संघ” के बैनर तले तहसील इकाई के दर्जनों पत्रकारों ने एक टीवी चैनल के पत्रकार को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने के मामले में दर्जनों पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों ने “अर्नव तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं और उद्धव तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी” नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद किया।
बता दें कि जौनपुर पत्रकार संघ के बैनर तले मड़ियाहूं तहसील इकाई के तहसील अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में दर्जनों पत्रकारों ने डाक बंगला से पैदल मार्च करते हुए कोतवाली स्थित गांधी तिराहे पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उसके बाद एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देकर पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार चाहे प्रिंट मीडिया अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का हो वह हमेशा सच लिखने का काम करता है। अगर दुर्भावना से प्रशासन उनके ऊपर फर्जी मुकदमा लिख कर जेल पहुंचाने का कार्य करेगा तो हम पत्रकार सहन नहीं करेंगे। टीवी चैनल के पत्रकार अर्नव के साथ महाराष्ट्र की सरकार जो कर रही है वह पूरी तरह गलत है। महाराष्ट्र की सरकार चौथे स्तंभ को लिखने, बोलने की आजादी छीनने का काम कर रही है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उसके बाद पत्रकारों ने एसडीएम मड़ियाहूं संजय मिश्रा को अर्नव के रिहाई और फर्जी मुकदमा खत्म करने के लिए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान जौनपुर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, बृजराज चौरसिया, आरिफ खान, आनंद कुमार तिवारी, राकेश कुमार सिंह, राहुल सिंह, सोनू सिंह, जय सिंह, कन्हैया लाल पांडेय, महेंद्र मिश्र, विनय कुमार तिवारी , शुभम सिंह, गिरीश चंद्र त्रिपाठी, दयाशंकर यादव, जेपी मिश्रा, रवि केसरी, बृजेश मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार प्रदर्शन में शामिल रहे।