जौनपुर। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका के रूप में देखा जाने वाला मल्हनी सीट पर पूर्व मंत्री के बेटे ने कब्जा जमाने में सफल रहे लकी यादव अपने निकटतम निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह को बचाते हुए 4500 वोटों से जीत हासिल किया। मल्हनी विधानसभा के पूर्व विधायक, दिग्गज नेता पूर्वांचल के मिनी मुख्यमंत्री कहे जाने वाले स्वर्गीय पारसनाथ यादव की मृत्यु के बाद 3 नवंबर को उपचुनाव हुआ। जिसमें स्व. पारसनाथ यादव के पुत्र समाजवादी पार्टी से लकी यादव, निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह, भाजपा से मनोज सिंह सहित 16 प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में थे। जिसमें 10 नवंबर को हुई मतगणना में कड़े मुकाबले के बाद समाजवादी पार्टी से लकी यादव ने निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह को 4500 वोटों से हरा दिया।
अभी जिलाधिकारी द्वारा लकी के जीत की आधिकारिक घोषणा तो नहीं किया गया है लेकिन समाजवादी कार्यकर्ताओं ने लकी की जीत को मानते हुए हर्ष मना रहे हैं।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं में खुशी का जश्न है। सपा कार्यकर्ता एवं बड़े नेता लकी यादव की जीत का आधिकारिक घोषणा कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं। जनपद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव की जीत को लेकर जगह-जगह जश्न का माहौल पार्टी कार्यकर्ताओं में है इसी क्रम में रामपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लकी यादव के जीतने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। पटाखे बजाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने लकी के भारी वोटों से जीतने पर बधाई दिया। इस अवसर पर समाजवादी कार्यालय पर वरिष्ठ सपा नेता बाबा राम चौरसिया, माटे यादव, लालमणि यादव, रज्जू चौरसिया, पन्ना लाल यादव, कैलाश नाथ यादव, बबलू सिंह, प्रदीप कुमार यादव, त्रिलोकी यादव उपस्थित रहे।