जौनपुर। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई तथा पत्रकार अर्नव गोस्वामी को तत्काल रिहा करने तथा उनके साथ न्याय के लिए पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के आवाहन पर शाखा जौनपुर संगठन के पत्रकारों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। प्रदेश सचिव पंकज भूषण मिश्रा (ओमेगा) ने कहा कि आर भारत के एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दबाव में महाराष्ट्र पुलिस ने फर्जी एवं अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। जबकि पूर्व में महाराष्ट्र पुलिस ने अर्नव गोस्वामी को क्लीन चिट दिया था। बिना सक्षम न्यायालय से पूर्व अनुमति लिए गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना गहरी साजिश का हिस्सा एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार किया जाना है। मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा जब उन्होंने अपने चैनल के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं उनके भ्रष्ट करतूतों की पोल खोलना शुरू कर दिया इसीलिए उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्यवाही की गई अब उद्धव ठाकरे को नैतिक एवं संवैधानिक तौर पर पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पत्रकार प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष कृपा शंकर यादव ने कहा अगर उद्धव ठाकरे स्वयं इस्तीफा नहीं देते तो राष्ट्रपति को चाहिए की उन्हें तत्काल पदच्युत करके महाराष्ट्र विधानसभा को भंग कर दे, ताकि चौथे स्तंभ पर किए गए असंवैधानिक हमले का प्रतिकार किया जा सके। इस दौरान पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव पंकज भूषण मिश्र, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह जिला अध्यक्ष कृपा शंकर यादव, जिला प्रचारक गुलजार अली, मार्गदर्शक मंडल अजीत सिंह व विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह,तहसील अध्यक्ष इक़बाल खान मोहम्मद जावेद बृजेश कुमार सिंह, पवन धीवर, रामाज्ञा यादव, विवेक सिंह, इजहार हुसैन, मनोज गुप्ता, अजय यादव, नवनीत यादव, बृजनन्दन स्वरूप, लालचन्द निषाद, शेखर चौहान, आशुतोष मिश्रा, जहीर, राजकुमार बेनबंशी, राहुल कुमार व जिले से तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।