जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम एल आर राजकुमार द्विवेदी ने किया। थाना समाधान दिवस में कोतवाल हरिनाथ भारती भी मौजूद रहे। मौके पर आए फरियादियों के मामले की सुनवाई जौनपुर एडीएम एल आर राजकुमार द्विवेदी ने बारी-बारी से किया। जमीनी विवाद में कोतवाल एवं एसडीएम के पेशकार मार्शल को विशेष निर्देश देते हुए कहा की जमीनी विवाद में अगर वादकारी गलत है तो उसे जेल भेजा जाए। किसी भी कीमत पर उसकी जमानत नहीं होनी चाहिए और लेखपालों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर एक तरफा कार्रवाई बिल्कुल न करें बल्कि जो काश्तकार गलत हो उसको पहले समझाएं अगर वह नहीं मानता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कराएं। लेकिन किसी भी हालत में फर्जी रिपोर्ट नहीं लगाएं। एडीएम एलआर श्री द्विवेदी ने मौके पर ही कई मामले का निस्तारण लेखपालों के माध्यम से करवाने का काम किया।
नेवढ़िया थाना परिसर में शनिवार को क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गाँवो से संबंधित लेखपाल व कानुनगो की मौजूदगी में जमीनी संबंधित 11 प्रार्थनापत्र फरियादियों द्वारा दिये गए।11 प्रार्थना पत्रों में से पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।बचे छः प्रार्थनापत्र के निस्तारण के लिए टीम निर्धारित कर मौके पर भेज दिया गया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उपनिरीक्षक सहित हल्के के कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे मौजूद रहे।
रामपुर थाना में शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर 9 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी अपनी समस्या थाना दिवस के अधिकारियों के समक्ष रखी। जिसमे थाना दिवस अधिकारी तहसीलदार मड़ियाहूं संतोष सिंह ने लोगो की समस्या सुनी। थानाध्यक्ष रामपुर व सम्बंधित कर्मचारियों के निस्तारण के निर्देश दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामपुर अश्विनी दुबे ने बताया कि कुल 9 प्रार्थना पत्र आये थे। जिसमें चार का निस्तारण मौके पर किया गया बाकी के लिए सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के थानों में लगा थाना समाधान दिवस, फरियादियों ने सुनाई अपनी समस्या