जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी के निर्देशन में सीओ केराकत सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने मुखबिर की सूचना पर तालामझवारा गांव में सई नदी के किनारे चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के पास से चार तमंचा 315 बोर, तीन अर्धनिर्मित तमंचा एवं हथौड़ी, पेचकस, छेनी, पाइप आदि उपकरण व लोहे की भठ्ठी, आरी बरामद किया है। सीओ केराकत ने बताया कि थानाध्यक्ष मय हमराह क्षेत्र भर्मण कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तालामझवारा गांव के यादव समाधि से 100 मीटर आगे सई नदी के किनारे बगीचा में झाड़ी की आड़ में कुछ लोग अवैध असलहा फैक्ट्री बनाकर तमंचा बनाने का कार्य करते है।इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराह पहुचकर घेराबंदी करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर दिलीप यादव पुत्र भोलानाथ निवासी खुटहना थाना जलालपुर,शशिकांत जैसवार पुत्र गोविंदलाल एवं विजय कुमार यादव उर्फ पप्पू पुत्र उमानाथ निवासी गढ़ बहरीपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मजदूरी करने के साथ चोरी व छिनैती जैसे अपराध करते है और शस्त्र बनाने की जानकारी होने के कारण गुप्त स्थान पर नए असलहे बनाने व पुराने असलहे की मरम्मत भी करते है।सीओ ने बताया कि अभियुक्तों के अन्य साथी लूट, चोरी, हत्या के आरोप में जिला कारागार जौनपुर में निरुद्ध है। उन्होंने गिरफ्तार कर वाली टीम को 5000 का पुरस्कार देने की घोषणा किया है।