जौनपुर। नेवढ़िया क्षेत्र के धनेथू विराजीपुर गांव में आदर्श राम लीला समिति द्वारा पांच दिवसीय रामलीला के चौथे दिन बुधवार रात्रि बालि वध,लंका दहन का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया।वही प्रभू श्रीराम से मित्रता होने के बाद सुग्रीव ने बालि द्धारा किए अत्याचार व दुस्कर्म से संबंधित आप बीती बातें प्रभु श्री राम को सुनाया और न्याय करने की प्रार्थना किये,सुग्रीव की पीड़ा सुन प्रभू श्रीराम ने कहा कि पराई स्त्री पुत्री के समान होती है उस पर कुदृष्टि डालना बहुत बड़ा अपराध है और वह क्षमा योग्य नही है।श्रीराम ने कहा कि बालि का बध ही अनीति पर नीति का विजय होगा।प्रभू श्रीराम ने जीत का भरोसा दिलाते हुए सुग्रीव को बालि से युद्ध करने के लिए भेजा दोनों भाइयों के बीच युद्ध के दौरान प्रभू श्रीराम के एक ही बाण से ही बलशाली बालि धरासाई हो गया।बालि का बध दृश्य देखते ही श्रीराम के जायकारों से आदर्श रामलीला का पूरा पंडाल गूंज उठा वही दर्शकों ने लंका दहन मंचन का भी भरपूर आनंद उठाया।राम के स्वरूप में सत्यम दुबे,लक्ष्मण के स्वरूप में वंश दुबे,सीता के स्वरूप में अंशु दुबे,हनुमान के स्वरूप में रतन दुबे, अंगद के स्वरूप में रितेश दुबे, सुग्रीव के स्वरूप में सुजीत दुबे, बालि के स्वरूप में धीरज दुबे, विभीषण के स्वरूप में बदलू दुबे, रावण के स्वरूप में महेंद्र मौर्य, इंद्रजीत के स्वरूप में आशीष पाठक, अक्षय कुमार के स्वरूप में मनीष दुबे, जटायु के स्वरूप में छोटू दुबे ने मंचन किया।