जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के बरसठी मुख्यालय पर गुरुवार को खेत मजदूर यूनियन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में दर्जनों किसान नेता उपस्थित रहे। खेत मजदूर यूनियन के नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर छः सूत्रीय मांगों को लेकर बरसठी मुख्यालय पर अपनी आवाज बुलंद किया। किसान नेताओं ने कहा कि गरीबों को प्रतिमाह राशन दिया जाए। आयकर नहीं देने वाले परिवारों को 6 माह तक 7500 रूपए नगद दिया जाए। हर जरूरतमंद को 10 किलो अनाज अगले 6 माह तक दिया जाय और मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को 200 दिनों तक काम दिया जाए एवं उनकी मजदूरी 600 रूपया किया जाए जैसी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी बरसठी को ज्ञापन देकर अपना एक दिवसीय धरना प्रदर्शन खत्म किया।