Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बेटी की शादी के लिए जमा रुपयों को उड़ाया साइबर अपराधी, नहीं हो सकी दर्ज एफआईआर

जौनपुर। बेटी की शादी के लिए जमा रुपयों को उड़ाया साइबर अपराधी, नहीं हो सकी दर्ज एफआईआर

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के जंघई रोड पर स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया के एटीएम से साइबर अपराधियो ने खाताधारक के खाते से 2 लाख 93 हजार उड़ा दिया । घटना की जानकारी होते ही भुक्तभोगी परेशान होकर बैंक शाखा और थाने में घटना की लिखित शिकायत किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई । बताते है कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी सुरेश चन्द्र मौर्य का स्थानीय मुंगराबादशाहपुर शाखा में एक बचत खाता संख्या 345702010042766 चल रहा था। जिसमे सुरेश ने अपनी पुत्री की शादी के लिए खेतीबाड़ी की कमाई से एकत्र करके 2 लाख 98 हजार 5 सौ रुपए जमा किए थे। लाकडाउन के चलते शादी टल गयी। इसी बीच सुरेश को पारिवारिक जरूरत के लिए रूपयों की आवश्यकता हुई तो सुरेश ने 22 सितम्बर को अपने उक्त बचत खाते से 5 हजार रुपए मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से जाकर निकाल लिया । फिर जब उसे दुबारा 31 अक्टूबर को रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह फिर अपने उक्त बचत खाते से एटीएम कार्ड द्वारा उसी एटीएम मशीन में पैसा निकालने गया । जब उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाया तो उसके खाते में महज 8 सौ 93 रुपए बचे थे यह जानकारी होते ही सुरेश के पैरों तले जमीन खिसक गयी । सुरेश भागकर यूनियन बैंक की शाखा में गया और शाखा प्रबन्धक से पूरी बात बतायी तो शाखा प्रबन्धक सौमित्र मण्डल ने सुरेश का खाता चेक करके बताया कि उसके खाते से 43 बार मे कुल 2 लाख 93 हजार रुपए एटीएम हैकरों द्वारा निकाल लिया गया है । भुक्तभोगी सुरेश ने अपने साथ घटी घटना के सम्बन्ध में यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा एवं मुंगराबादशाहपुर थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी। इस सम्बन्ध में शाखा प्रबन्धक से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन बन्द बता रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!