जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में 16 प्रत्याशियो का भाग्य ईएमए में मंगलवार की शाम कैद हो गया। छिटपुट घटनाओ के बीच शांतिपूर्ण माहौल में वोट पड़ा। कोरोना काल में जमकर मतदाताओं ने वोटो की बारिश किया। शाम छह बजे तक करीब 56.65 फीसदी वोटरो ने अपने मतो का प्रयोग किया।
मंगलवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शुरूआती दौर में मतदान केन्द्रो पर सन्नाटा पसरा रहा। जिसका परिणाम रहा कि नौ बजे तक मात्र साढे़ छह प्रतिशत वोट पड़े। लेकिन सूर्य का ताममान बढ़ने के साथ ही मतदाताओ का भी पारा चढ़ता गया,11 बजे तक 15 फीसदी मतदाताओ ने वोट डाला। एक बजे तक तीस प्रतिशत से अधिक वोटरो ने मतदान किया। तीन बजे यह आकड़ा 42 प्रतिशत पार कर गया। पांच बजे तक 55 प्रतिशत वोट पड़े। लेकिन शाम छह बजे तक कुल 56.65 मतदाताओ ने वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।