जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के रामजी नगर में सोमवार की अपराहन 2:30 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो बच्चों की मौत हो जाने और 1 बच्चे के घायल हो जाने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भदोही मड़ियाहूं हाईवे को जाम कर दिया। गुस्साए ग्रामीण सड़क पर पुआल और पेड़ की मोटी डाले रखकर मुआवजे की मांग करने के लिए चक्का जाम करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को समझाने के लिए थानाध्यक्ष रामपुर अश्वनी कुमार दुबे और जमालापुर चौकी प्रभारी ईश्वर चंद त्रिपाठी ने काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मान रहे थे। थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने ग्रामीणों को बताया कि दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक और उसके चालक को रामपुर में पुलिसकर्मी संदीप ने गिरफ्तार कर लिया है तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और मौके से पेड़ के डाल एवं पुआल को मुख्य सड़क से हटाया। तब जाकर किसी तरह यातायात बहाल हो सका। चक्का जाम से दोनों तरफ ट्रकों की लंबी जाम लग गई थी। ग्रामीणों द्वारा जाम की सूचना पाकर मड़ियाहूं कोतवाल हरीनाथ भारती, बरसठी थानाध्यक्ष एवं नेवढ़िया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लगे हुए थे।