Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शंकर दल ने गाजे बाजे के साथ निकाली प्रभु श्री राम की दर्शनार्थ झांकी।

जौनपुर। शंकर दल ने गाजे बाजे के साथ निकाली प्रभु श्री राम की दर्शनार्थ झांकी।

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। मुंगरा बादशाहपुर का दो दिवसीय एतिहासिक भरत मिलाप के प्रथम दिन मोहल्ला अंजही में स्थित शंकर दल , मोहल्ला साहबगंज में हनुमान दल, मछली शहर रोड पर लव कुश दल व नईगंज से भरत दल रोशनी कमेटियों द्वारा रविवार को प्रभु श्री राम माता जानकी व श्री हनुमान जी व शंकर भगवान की दर्शनार्थ झांकी जिसमे कोबिड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए नगर भ्रमण हेतु निकली गई।

शंकर दल भरत रोशनी कमेटी के रथ पर विराजमान प्रभु श्रीं राम ,माता जानकी ,हनुमान जी व भगवान शंकर की आरती उतार कर भोलानाथ व कमेटी के संरक्षक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने रथ को रवाना किया। नगर भ्रमण के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए रथ के आगे गाजे-बाजे के साथ संकीर्तन करते हुए कमेटी के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी चल रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान महिलाएं व पुरुष अपने घरों के ऊपर से फूलों की वर्षा कर रहे थे। बीच-बीच में श्रद्धालुजन रथ रोककर पूजा-अर्चन,कर आशीर्वाद लेते देखे गए। नगर भ्रमण करने के उपरांत उक्त स्थान पर पहुंचकर रथयात्रा समाप्त हो गई। जगह-जगह समाजसेवी यो द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर चेयरमैन शिव गोविंद साहू, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, शैलेंद्र साहू, राजीव केसरी, मनोज गुप्ता, अनिल कुमार काका, ओंकार नाथ बच्चा, विपिन कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, गोपाल केसरवानी, सुरेश चंद सोनी, अजय कुमार, रमई नेता, राजेश श्रीवास्तव व राजकुमार केसरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!