सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी विवाहिता ने पति व ससुरालीजनो पर प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर थाने पहुंचकर दहेज की मॉग पूरी नहीं होने पर पति, सास, ससुर, देवर व ननद पर हत्या करने का आशंका जताते हुए लिखित तहरीर दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी विवाहिता ज्योति गिरी ने अपने पति राकेश गिरि सहित सास-ससुर ननद व देवर के खिलाफ सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ससुराली जनो द्वारा दहेज में दो लाख रुपये बाइक की मांग की जाती है। पूरा नहीं करने पर प्रताड़ित किया जाता है । ज्योति का आरोप है पति दारू बेचने का व्यवसाय करता हैं औऱ आए दिन दहेज को लेकर प्रताड़ित भी करता रहता है। पीड़ित विवाहिता ज्योति की माने तो उसका पति बीते दो दिन पूर्व देर शाम को घर पहुंच कर उसकी पिटाई करने लगा तथा सास मालती, ससुर मंगरु, देवर सोनू व ननद पूनम द्वारा जान से मारने की नियत से गले में साड़ी का फंदा डालकर पिटाई की गई। महिला की चीख पुकार सुन पड़ोसियों के पहुंचने के बाद मेरी जान बच पाई। मामले की जांच कर रहे स्थानीय दरोगा रामप्रवेश यादव ने बताया की महिला की शिकायत मिली है जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।