जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर निगोह मार्ग पर भिऊरा गेट के पास बेहड़ा गांव में दो बाईकों के आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
बरसठी थाना के भदरांव गांव निवासी करण अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ बाइक से रामपुर की तरफ जा रहे थे, सामने से रामपुर थाना के कोदैला गांव निवासी कड़ेदीन यादव बाईक से आ रहे थे, दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें कोदैला निवासी कड़ेदीन यादव के पैर और सिर में गंभीर चोट लग गई जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि भदरांव निवासी पति पत्नी और बच्चों सहित बाइक से गिरने के कारण उनके एक चार साल के बच्चे को गंभीर चोट आ जाने पर आसपास के लोगों ने उठाकर रामपुर निजी अस्पताल ले गए डाक्टरों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजन भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे और उसके पिता करण का इलाज इलाज चल रहा है।