Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रबी उल अव्वल पर हजरत सैय्यद मंसूर बाबा के मजार पर चढ़ाई गई चादर।

जौनपुर। रबी उल अव्वल पर हजरत सैय्यद मंसूर बाबा के मजार पर चढ़ाई गई चादर।

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर )। मुंगराबादशाहपुर के मोहल्ला सिपाह में स्थित हजरत सैय्यद मंसूर बाबा के मजार पर जायरीन ने चादर चढ़ाकर बारह रबी उल अव्वल (बारावफात) बड़ी ही अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया। उक्त मोहल्ला स्थित मस्जिद तकवा से एक चादर उठ कर अपने कदीमी रास्ते से होते हुए बाबा के मजार पर पहुंचा। जहां पर बाबा का गुसूल हुआ।और तत्पश्चात चादर चढ़ाकर गुलपोशी किया गया उपस्थित लोगों ने देश की अमन-चैन एवं शांति के लिए परवरदिगार से दुआ मांगी।
बारह रबीउल अव्वल के मौके पर सैय्यद मंसूर शाह बाबा के मज़ार पर कुरानख्वानी पढ़ कर लोगों ने अकीदत के फूल पेश किये। मज़ार के खादिम मोहम्मद खालिद अंसारी ने बताया कि बारावफात के दिन पैगंबर मुहम्मद साहब (सल्ल.) की धरती पर आमद का दिन है और इसी दिन रुख्सत हुए थे। इस दिन लोग कुरान पढ़ते है और पैगंबर साहब के आदर्शों को याद करते है। पैगंबर मुहम्मद पूरी दुनिया के लिए अल्लाह की ओर से रहमत और बरकत बनाकर भेजे गए थे। उन्होंने लोगों को सच्चाई, भलाई, नेकी, सेवा और भाईचारे की शिक्षा दी। कहा जाता है कि रुख्सत से पहले पैगंबर साहब बारह दिनों तक अस्वस्थ रहे। इसके बाद उनका इंतकाल हो गया था, इसलिए उनकी याद में बारावफात मनाया जाता है। इस मौके पर मोहम्मद हनीफ, आफाक खान ,मो.खालिद अंसारी,विक्की गुप्ता, नवरत्न ,फारुख, सुवैब ,सोनू , राजेश, राशिद, बबलू, खुर्शीद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!