जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाल पवन उपाध्याय का बुधवार को क्राइम ब्रांच में हस्तांतरण हो गया उनके स्थान पर हरीनाथ भारती ने अपराहन कोतवाली का चार्ज भार ग्रहण कर लिया है।
तात्कालीन कालीन कोतवाल इंस्पेक्टर पवन उपाध्याय का हस्तांतरण कोतवाली तिराहे पर सांसद बीपी सरोज के गनर द्वारा सिपाही को दो झापड़ मारने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें सूत्र बताते हैं कि कोतवाली परिसर में सांसद के दूसरे गाड़ी की कुछ लोगों द्वारा डंडों से पिटाई करने के मामले में सांसद ने ड्राइवर के माध्यम से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दिया था लेकिन इसके पूर्व ही कोतवाल ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध गाड़ी पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की वजह से इंस्पेक्टर पवन कुमार उपाध्याय ने सांसद के ड्राइवर का मुकदमा नहीं दर्ज किया जिसको लेकर सांसद ने अपनी प्रतिष्ठा बनाकर कोतवाल को हटवाने का काम बताया जा रहा है। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन मड़ियाहूं में चर्चा है कि “जबरा मारे अबरा रोयय न देय”।