जौनपुर। बरसठी विकास खंड पर बुधवार को हसियां गांव के दो दर्जन से अधिक बुजुर्ग पेंशन नहीं बनने से नाराज होकर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ ब्लॉक के सामने प्रदर्शन किया। बीडीओ और सक्षम अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर बिना शिकायत पत्र दिए शिकायतकर्ता वापस चले गए।
बरसठी विकास खंड कार्यालय के सामने हसियां ग्राम के दो दर्जन से अधिक बृद्ध महिला और पुरूष सरकार की योजना बृद्धा पेंशन के लिए प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद किया।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 8 माह से पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सचिव मनोज यादव हम लोगो को अपात्र कर दिए जबकि गांव में जो अपात्र है उसे पात्र बनाकर उन लोगों को पेंशन दिया जा रहा है। गांव के दो दर्जन महिला और पुरुषों का आरोप है कि सचिव मनोज यादव दबाव में हम लोगों को पेंशन फार्म को सही नही कर रहे है। गांव के नंदलाल, भूलेशर, सुरेश, रामसागर, रामबहादुर, आशाराम, दुक्खू, छोटेलाल, चमेला देवी, मालती, फुला देवी, लालबहादुर और महाराजी प्रर्दशन में शामिल रही। इस सबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज यादव ने कहा कि जो पात्र नहीं है उनको अपात्र किया गया है। जबकि प्रदर्शन स्थल पर गुलाब बिन्द और प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र बिंद से कहासुनी हो गया। उसके बाद कुछ देर तक आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।