जौनपुर। सोमवार की रात मड़ियाहूं मछली शहर मार्ग पर मेजा गांव के पास सड़क हादसे में दो परिवारो की गृहस्थिया उजड़ गई। हादसे में दोनों मृतक मौसेरे भाई थे। एक साथ हुई दो मौतों से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया ।जैसे ही दोनों के मौत की जानकारी गांव में पहुंची तो सभी मृतक के घर ढाढस बधाने पहुंच गए ।लेकिन परिवारी जनों को रोते बिलखते देख सभी की आंखें डबडबा गई ।सोमवार की रात मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं मछली शहर मार्ग पर स्थित मेजा गांव के पास गौहर गांव निवासी धर्मेंद्र 28 वर्ष व रामपुर थाना क्षेत्र के कुम्भापुर गांव निवासी श्याम कुमार गौतम 37 वर्ष की बाइक से अपनी नानी की तेरहवी से लौटते समय पेड़ से टकराकर मौत हो गई थी। मृतक धर्मेंद्र की पत्नी सुमन दहाड़े मार कर रो रही थी ।उस पर मानो गमों का पहाड़ टूट गया हो । घटना से अनजान उसकी 2 वर्षीय पुत्री मनीषा हर आने जाने वालों की ओर एकटक देख रही थी ।उसके पति की मौत के बाद सारी गृहस्थी उजड़ गई।मृतक मुंबई में रहकर किसी कंपनी में काम कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था ।लॉकडाउन के दौरान मुंबई से घर आया था ।इसी प्रकार रामपुर थाना क्षेत्र के कुम्भापुर गांव निवासी मृतक श्याम कुमार गौतम गाड़ी चलाकर अपने तथा परिवार की जीविका चलाता था। मौत के बाद उसकी पत्नी सुनीता का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक श्याम कुमार को तीन पुत्रियां सिपी 13 वर्ष ,रिकी11 वर्ष,रागिनी 4 वर्ष तथा एक पुत्र संघदीप 3 वर्ष है ।हादसे के बाद दोनों मृतको के पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।