Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। राम रावण युद्ध देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे रामलीला मैदान

जौनपुर। राम रावण युद्ध देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे रामलीला मैदान

जौनपुर। मड़ियाहूं के रामलीला मैदान में विजयदशमी की मेला देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा रही। प्रशासन द्वारा रोक के बावजूद मड़ियाहूं में विशाल मेला लगने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर होती रही। मेले में राम रावण का सजीव युद्ध देखने के लिए दूरदराज से लोग रामलीला मैदान में पहुंचे थे। राम रावण की युद्ध में जैसे ही राम द्वारा छोड़ी गई तीर रावण को लगा लोग असत्य पर सत्य की विजय मानकर जय श्री राम के नारों से मेला पंडाल गुजने लगा। बाद में परंपरागत विजयदशमी के त्यौहार मनाते हुए लोगों ने रावण का पुतला दहन भी किया पुतला दहन के दौरान रावण के शरीर से पटाखों की आवाज पूरे मेला परिसर में गूंजती रही और धू-धू कर रावण पूरी तरह जैसे ही जलकर भस्म हुआ एक बार पुनः मेला पंडाल राम लक्ष्मण और सीता मैया के जयकारों से गुजने लगा। मड़ियाहूं में इतनी विशाल मेला विजयदशमी पर लगने पर प्रशासन की हालत पंगु जैसी बनी रही। कोतवाली प्रभारी पवन उपाध्याय कुछ बोलने से कतराते रहे। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार निगम, कोषाध्यक्ष प्रशांत साहू, संरक्षक डॉ परमजीत सिंह, सुभाष चंद साहू, रामचंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!