जौनपुर। जिले की रामपुर थाने में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों पर महिला हेल्प डेस्क लगाया गया। थानाध्यक्ष रामपुर अश्वनी कुमार दुबे ने हेल्प डेस्क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्रीमती डॉ लीना तिवारी से करवाया। इस अवसर पर विधायक श्री तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि थानों पर महिला हेल्प डेस्क बन जाने से अब महिलाओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सीधे वह हेल्प डेस्क पर पहुंचकर अपनी समस्याओं को वहां बैठे पुलिसकर्मियों से सीधे बता सकेगी। पुलिस जरूरत समझेगी तो मौके पर ही मामले का निस्तारण कर देगी, नहीं तो पीड़ित के तहरीर को लेकर उसे रिसीविंग स्लिप देकर घर भेज देगी। उसके बाद संबंधित अधिकारी उसके निस्तारण के लिए खुद पीड़ित के घर जाकर शिकायत का निस्तारण करने का काम करेंगे। हमारे तेजस्वी मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाया है वह सराहनीय है। इससे हर महिला को सुलभ न्याय प्राप्त हो जाएगी। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने कहा कि पीड़ित महिला बेझिझक थाने के हेल्प डेस्क पर आकर अपनी समस्या बताएं जरूरत पड़ने पर तुरंत हमारी पुलिस मौके पर जाकर निस्तारण करने का काम करेगी हम मुख्यमंत्री के मिशन शक्ति जैसे महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि महिलाओं के साथ हमारे थाना क्षेत्र में अन्याय कत्तई ना होने पाएं।
महिला हेल्प डेस्क शुरू होते ही रामपुर थाने में शुक्रवार को 4:00 बजे तक दो पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसके निस्तारण के लिए वहां बैठे पुलिसकर्मी ने पीड़िता को स्लिप देकर संबंधित अधिकारी को भेज दिया है।