जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के पुरानी सरकारी अस्पताल के पास राजकुमार सिंह लाइफ लाइन हॉस्पिटल का उद्घाटन बुधवार को जफराबाद के विधायक डॉ हरेंद्र सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती और रुकसाना कमाल फारुकी ने फीता काटकर किया। विधायक डा. हरेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आपके मड़ियाहूं नगर में यह आम जनता के लिए पहला लाइफ लाइन हॉस्पिटल होगा जिसमें अमेरिका के डिग्रीधारी एमडी एवं सीडीएम डॉक्टर मरीजों की सेवा भगवान रूप में करेंगे। इस हॉस्पिटल में लेप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा दूरबीन विधी से ऑपरेशन करने की भी सुविधा लोगों को मिलेगी। आज लोग शुगर रोग से परेशान हैं ऐसे में शुगर रोग विशेषक डॉक्टर आलोक सिंह जो एक आम आदमी के बीच मिलकर उनकी सेवा करने का काम करेंगे।
विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूकसाना कमाल फारुकी ने कहा कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी। पहले एमडी फिजिशियन डॉक्टर नगर में नहीं थे लेकिन अब इस मड़ियाहूं में ऐसे पढ़े-लिखे डॉक्टरों के आ जाने से आम लोगों को सुविधाजनक व्यवस्था एक ही छत के नीचे मिलने की संभावना बढ़ गई है।
यहां अभी तक आमतौर पर जनरल सर्जरी के लिए दूसरे शहरों में डॉक्टर आते थे लेकिन डॉ आनंद सिंह जो नॉर्मल सर्जन है 24 घंटे मरीजों को उपलब्ध रहेंगे। क्षेत्र की जनता के लिए बहुत सौभाग्य की बात है मैं ऐसे समय में नगर वासियों को नवरात्रि दशहरा की बधाई देती हूं। इस मौके पर शिवराम सिंह “भोले” अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर आलोक सिंह, डॉक्टर आनंद सिंह, पत्रकार अनिल कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।