जौनपुर। राष्ट्रीय पी जी कॉलेज जमुहाई में मंगलवार को प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जगदीश प्रसाद सिंह, रासेयो के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ इन्द्रजीत सिंह डॉ कुँवर दिलीप प्रताप सिंह ने अपने अपने सम्बोधन द्वारा छात्राओं व महिलाओं को आत्म सुरक्षा हेतु स्वावलंबी बनाने के लिए एवं अनैतिक व कुत्सित मानसिकता के लोगो से बचने के विभिन्न टिप्स दिए गए। इस अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट व जूडो एवं कराटा प्रशिक्षिका सत्या मौर्य ने उपस्थित छात्राओं को दरिन्दों से बचने के लिए उनको एक एक कर प्रशिक्षित किया। संचालन डॉ अंसार खां ने किया। वेबिनार का आयोजन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कुंवर दिलीप प्रताप सिंह, डॉ आत्मा राम तिवारी एवं डॉ पारुली सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव, डॉ तेज प्रताप सिंह, डॉ विवेका नन्द चौबे, डॉ नीरज दुबे, डॉ बाला, डॉ ज्योति मौर्य, डॉ मंजूलिका यादव, डॉ रण विजय सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, उपेन्द्र सिंह, कृष्ण लाल भारत, आदि लोग उपस्थित रहे।