जौनपुर। मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती ने अपने ही पड़ोसी होमगार्ड एवं भतीजे पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया लेकिन आरोप है कि उसे भगा दिया गया। डीजीपी के आदेशों की मड़ियाहूं कोतवाली खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती ने अपने गांव के कोतवाली में 112 पीआरबी पर तैनात होमगार्ड अनिल दुबे एवं भतीजे पर आरोप लगाती हुई बताई कि यह लोग आए दिन हमारे दरवाजे पर आकर मुझसे छेड़खानी करते हैं और भद्दी- भद्दी गालियां देते हैं। जिससे तंग आकर मैंने अपनी नानी से बताई तो मेरी नानी इन लोगों के घर जाकर शिकायत किया। शिकायत से आगबबूला होमगार्ड ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे नानी को अपमानित किए और कहे तुम हमारे पड़ोस में रहती हो हम जो चाहेंगे वही करेंगे नहीं तो तुम लोगों का रास्ता बंद कर देंगे। अपने नतिनी का इज्जत बचाना है तो चुपचाप रहो। मैं नानी के साथ मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर दिया लेकिन वहां बैठे अनिल होमगार्ड ने पुलिसकर्मियों से बिना तहरीर लिए भगा दिया। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने कहा कि जमीनी विवाद है होमगार्ड के परिवार को फर्जी फंसाने के लिए पीड़ित ऐसा कह रही है।