जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के जमालापुर में नव युवक संस्था द्वारा श्री राम जानकी मंदिर में झांकियां सजाई गई है। मंदिर के द्वार को दुल्हन की तरह रंग बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाने का कार्यकर्ताओं ने काम किया है। क्षेत्र में दुर्गा पूजा समिति द्वारा शासनादेश के अनुसार दुर्गा की मूर्ति बैठाया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए मूर्तियों का आकार इस बार छोटा कर दिया गया है और जिसके चलते पूजा पंडाल भी बहुत ही छोटे रूप में सजाने का काम किया गया है। रविवार को नवरात्र का दूसरा दिन है श्रद्धालु ब्रह्मचारी माता का दर्शन कर रहे हैं। बताते है कि शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप उमा की पूजा आराधना की जाती है। इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएं हाथ में कमंडल रहता है। मान्यता है कि आज के दिन देवी उमा का पूजन से श्रद्धालुओं के हर मनोकामना पूर्ण होती है।