जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में गुरूवार को ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मड़ियाहूं तहसील के एसडीएम संजय कुमार मिश्र, तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिंह और नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने हाथ धुलवां कर हैंडवाश दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान एसडीएम ने अधिवक्ताओं से भी हैंड वाशिंगकर हैंडवास दिवस को मनाने की अपील किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं संजय कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही हैंड वॉश दिवस मनाने कारण बन गया है। हर नागरिक को कोरोना से बचने के लिए हाथ धोना जरूरी है। उन्होंने कोरोना वायरस को महा भयंकर बीमारी बताया। कहा हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए और अपने परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए थोड़ी थोड़ी देर में हैंड वॉश करना अनिवार्य समझे। तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह बताया कि कोरोना वायरस जाति पाति और धर्म का भेदभाव नहीं करता। यह सीधे श्वास नली में प्रवेश कर जीवन को समाप्त करने का काम करता है।इसलिए इससे बचने के लिए हाथ धोने के साथ मास्क भी पहनना अनिवार्य है, तभी ग्लोबल हैंडवाश दिवस देश के लिए सार्थक होगा। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ग्लोबल हैंडवाशिंग दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सिखाता है। हैंड वॉश और मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन है। इसका ध्यान देश के हर नागरिक को रखना होगा तभी हम कोरोना से सुरक्षित बचेंगे।