खड़ंजा निर्माण के दौरान हुआ विवाद, पुलिस दोनों पक्षों को लायी थी कोतवाली
कोतवाली में एक की हालत बिगड़ी
जौनपुर(2जन.) मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गाँव ने में एसडीएम के आदेश से गाँव मे खड़ंजे के निर्माण दौरान दो चचरे भाइयों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले आयी,जहाँ एक की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में पुलिस ने सीएचसी में भर्ती करा ईलाज करवाया।
भिखारीपुर गाँव मे दो चचेरे भाई मुस्लिम व हासिम में रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार को एसडीएम जे.एन. सचान के आदेश पर हल्का लेखपाल व कानूनगों खड़ंजे के रास्ते का सीमांकन किया। बुधवार को ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान हासिम ने खंडजे को अपनी जमीन में होने की बात कहकर निर्माण कार्य रूकवा दिया। जिससे दोनों पट्टीदारों में विवाद हो गया। सूचना पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। मुस्लिम व हासिम को उठाकर थाने लेकर आये। जहाँ हासिम की अचानक सीने में दर्द व उल्टी होने लगी। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के हाथ-पांव फूलने लगा एवं कोतवाली में हड़कंप मच गया आनन-फानन में उसे अपनी गाड़ी में लादकर मछलीशहर सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ए. एन. यादव द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।