Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। 280 बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी 14 उद्योगपतियों ने सीडीओ के पहल पर लिया।

जौनपुर। 280 बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी 14 उद्योगपतियों ने सीडीओ के पहल पर लिया।

जौनपुर। रामपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में स्थित काश कारपेट में उद्योगपतियों के साथ सीडीओ ने बैठक कर क्षेत्र में कुपोषित 280 बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी 14 उद्योगपतियों के मालिकों को सौंपा गया। सीडीओ ने इंडस्ट्रियल की सड़क का मरम्मत नवंबर तक करवाने एवं विद्युत तार बदलवाने की आश्वासन दिया।
सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर अनुपम शुक्ला ने काश कारपेट हाल में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रामपुर विकासखंड में 280 कुपोषित बच्चों की देखभाल करने की जिम्मेदारी 14 कंपनियों के मालिकों को सौंपा। कुपोषण के शिकार बच्चों में 56 से 60 हजार तक का खर्च होगा जिसमें बच्चों को केला, दूध व पौष्टिक आहार दिया जाएगा। अंबा सीमेंट के प्रबंधक ने क्षेत्र की सड़कों की हालत में सुधार लाने की मांग किया। जिस पर सी.डी.ओ ने कहा कि रामपुर की सड़क नेशनल हाईवे में चला गया है शीघ्र ही निर्माण कार्य चालू होगा। इंडस्ट्रीज क्षेत्र की सड़क का मरम्मत नवंबर माह तक करा दिया जाएगा। उद्दमी संघ के अध्यक्ष इंद्र मोहन मिश्रा ने क्षेत्र में लगे विद्युत तार की जानकारी दिया उन्होंने कहा कि अविलंब विद्युत तार बदलवा दिया जाएगा । बैठक में अजय कुमार सिंह, राजू मिश्रा, आरपी सिंह, राजू गुप्ता, सहित समस्त उद्दमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!