जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा में रामपुर विकास खण्ड के स्थानीय बाजार में सोमवार की सुबह मल्हनी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री स्व. पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव के पक्ष में प्रचार करने जा रहे सपा शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी. पांडेय का रामपुर में प्रथम आगमन पर सपा लोहिया वाहनी के ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद यादव और सपा नेता विकास दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर जमकर स्वागत किया। स्वागत से गदगद छोटे लोहिया के नाम से विख्यात श्री पांडेय ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने का काम समाजवादी पार्टी करती है। समाजवादी सिद्धांत ही सबको जोड़ कर एक साथ लेकर चलने का सामर्थ्य रखती है। अखिलेश यादव जैसा नेता पूरे भारत में नहीं है। इतनी बड़ी सोच रखने वाला नेता सिर्फ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही हो सकते हैं। अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में उन्होंने लैपटॉप बांटकर यह साबित कर दिया कि उनकी सोच ऊंची है। अखिलेश यादव में काम करने की ललक है। आगामी चुनाव में हमें वापस आने के लिए सभी वर्गों को जोड़ कर चलना होगा। उसके बाद उन्होंने राम मनोहर लोहिया के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। सपा नेता विकास दूबे और लालचंद यादव ने छोटे लोहिया बी. पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर बाबाराम चौरसिया, ताराशंकर यादव, अवधेश यादव, तहसीलदार यादव, बिरजू यादव, विपिन यादव, सोनू यादव, धीरज दुबे, मनीष दुबे मौजूद रहे।