जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के दो माह का वेतन ठेकेदार ज्ञानचंद यादव द्वारा रोके जाने का मामला गरमा गया है। लाभांश की आड़ में जीएसटी के जरिए 15 लाख रुपए की घोटाले की पोल खुलने का समाचार नगर पंचायत में धूम मचा रहा है।
बता दे कि बीते अगस्त माह से आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का वेतन रुक जाने से बीते शनिवार को सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत ऑफिस बंद होने के बावजूद हंगामा मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुकसाना ने सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और ठेकेदार ज्ञानचंद के द्वारा भुगतान नहीं किए जाने की मामले का जानकारी करने लगी। जानकारी के दौरान चौकानें वाला एक शासनादेश मिला जिसमें नगर पंचायत से ठेकेदार ज्ञानचंद यादव लाभांश की आड़ में 18% जीएसटी भी लेता रहा। यह लाभ 2018 से अब तक लेने के कारण लगभग 15 लाख रुपए का घोटाला प्रकाश में मिला। सोमवार की देर शाम नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने सफाई कर्मियों का दो माह का वेतन अवमुक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार को नोटिस भेजकर ठेकेदार द्वारा जीएसटी लगातार लेने पर वसूली करवाने की हिदायत दिया।