जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन ने शुक्रवार की सुबह अधिवक्ता की पत्नी एवं केंद्रीय मंत्री के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया गया। जूनियर अधिवक्ता सुशांत यादव के पत्नी की आकस्मिक निधन गुरुवार की शाम हो जाने और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अस्पताल में अंतिम सांस लेने के मामले में मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को आकस्मिक शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देते हुए वकीलों ने एक दिन के न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। शोक सभा के दौरान अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे, महामंत्री गुलाब दुबे, पृथ्वीराज पांडेय, इंद्रजीत भारती, चंद्रेश यादव, पूर्व अध्यक्ष केके सिंह, राम लखन पटेल, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अभय राज सिंह, कमलेश सिंह, संतोष कुमार सिंह समेत समस्त अधिवक्ता मौजूद रहकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।