जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र स्थित भरथानी गांव में ग्रामीण एवं प्रधान के बीच विवादित जमीन में शौचालय बनाने के मामले का पटाक्षेप बुधवार को प्रशासन एवं शासन द्वारा कर दिए जाने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।
ग्राम पंचायत भरथानी में विवादित जमीन में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान अर्जुन यादव करवा रहे थे, तभी गांव के बाकी लाल यादव ने जमीन को विवादित बताते हुए काम रुकवा दिया। ग्राम प्रधान ने मड़ियाहूं तहसील के एसडीएम एवं राजस्व कर्मियों को तहरीर देकर मामले का पटाक्षेप करने की गुजारिश किया। जिस पर बुधवार को मड़ियाहूं कोतवाली की पुलिस एवं महिला पुलिस और राजस्व लेखपाल कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कर विवादित भूमि का विवाद खत्म कराया। मामले का पटाक्षेप होते ही ग्राम प्रधान के मनरेगा मजदूर सार्वजनिक शौचालय के लिए नींव खुदाई शुरू कर दिया। नींव खुदाई होने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त हो गई और सार्वजनिक शौचालय बनने का भी रास्ता साफ हो गया।
Home / Latest / जौनपुर। विवादित जमीन में शौचालय बनाने के मामले का हुआ पटाक्षेप,मड़ियाहूं कोतवाली के भरथानी गांव का मामला