जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कस्बे में विद्युत बहाली के लिए मंगलवार की सुबह से शासन एवं प्रशासन के लोग काफी परेशान हैं। लेकिन विद्युत बहाली की उम्मीद नहीं दिखाई पड़ रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण बीते 30 घंटों से मड़ियाहूं कस्बे की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप सी पड़ गई है। जिसके लिए मंगलवार की सुबह से ही एसडीएम संजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार अपने मातहतों को लेकर मईडीह स्थित 132 केवीए के पावर हाउस पर डटे हुए हैं। जहां से फाल्ट को ढूंढने का काम किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 11000 वोल्ट की तार को एक दूसरे के साथ सट जाने के कारण कस्बे की विद्युत दूर्व्यवस्था खराब स्थिति में पहुंच गई है। एसडीएम संजय कुमार मिश्र ने क्षेत्र के करीब 10 प्राइवेट टेक्नीशियनों को लगाकर विद्युत व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन शाम 4:00 बजे तक विद्युत नहीं बनाया जा सका है। विद्युत व्यवस्था बहाल हो इसके लिए क्षेत्र के विधायक डॉ श्रीमती लीना तिवारी भी मईडीह स्थित पावर हाउस पर पहुंच कर अपनी क्षेत्र के जनता के लिए डटी हुई हैं। इसके अलावा मड़ियाहूं नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रुकसाना के समाजसेवी पति कमाल फारुकी और सभासद अताउल्ला खान समेत कई हस्तियां सहयोग में लगे है।