जौनपुर। मछलीशहर में स्थित सेन्ट जोसफ हायर सेकेंडरी स्कूल निकामुद्दीनपुर में छात्रों एवं अविभावकों ने सोमवार की जमकर हंगामा किया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
छात्र- छात्राओं व अविभावकों का आरोप है कि विद्यालय में अवैध फीस वसूली की जा रही है। छात्रों अविभावकों ने आरोप लगाया कि काॅलेज के द्वारा छात्रों से मासिक फीस के अलावा 100रू. अतिरिक्त फीस वसूली जा रही है ।इसके साथ ही सरकार की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य तोशी सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश की सरकार और सी बी एस ई बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्राइवेट स्कूल अपने अपने मैनेजमेंट की क्षमता के अनुसार गरीब, असहाय छात्र एवं जिनके परिजनों की स्थिति कोविड -19 काल में आर्थिक रूप से कमजोर हैं।उनकी दो माह की फीस सभी विद्यालय प्रशासन माफ कर सकते हैं। जबकि उत्तर प्रदेश और बोर्ड की गाइडलाइन को सेन्ट जोसफ स्कूल मछली शहर के द्वारा पालन किया जा रहा है।आरोप निराधार है।जबकि छात्रों ने कोविड-19 के चलते अप्रैल से लेकर जून माह तक की फीस माफी की मांग पर अड़े रहे और छात्रों की मांग को पूरा नहीं करने पर छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर कालेज का गेट जबरन खोलवाकर अन्दर घुस गये जमकर बवाल किये। कालेज प्रशासन को मजबूरन मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा तो पुलिस ने मामले को शान्त कराया।
Home / Latest / जौनपुर। छात्रों-अभिभावकों ने किया विद्यालय में हंगामा,विद्यालय प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप