जौनपुर। बरसठी विकास खंड में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय का निर्माण जमीनी विवाद को लेकर आधा दर्जन गांवों में शुरू न होने पर विकास खंड पर वीडियो नायब तहसीलदार और सचिव लेखपाल के बैठक कर नायब तहसीलदार संतोष सिंह ने सरकारी जमीन में जल्द शौचालय निर्माण कराने की बात कही गई।
बरसठी विकास खंड के बरेठी आलमगंज निगोह गद्दोपुर जमुनीपुर गांव में सरकारी जमीन में शौचालय निर्माण को लेकर गांव वालों की आपत्ति थी जिसके कारण शौचालय निर्माण शुरू नही हो सका। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत वीडियो राजन राय से किया जिसको संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग को जानकारी दी। शनिवार को नायब तहसीलदार संतोष सिंह ने सभी लेखपाल को आदेश दिया कि सरकारी जमीन में शौचालय बनने से रोकने पर पुलिस बल के साथ बनाने मि बात कही। और कहे कि लेखपाल जमीन की जल्द नापी कराए। बीडीओ राजन राय ने सभी सचिव से कहा कि जमीन की नापी के बाद तत्काल काम शुरू हो जाना चाहिए और रिजर्व लैंड चारागाह विद्यालय आदि में शौचालय का निर्माण किसी भी दशा में नही होने चाहिए नही तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी। बैठक में एडीओ पंचायत राजेश कुमार मनोज कुमार आज़ाद जेई विजय सिंह मौजूद रहे।