जौनपुर। “मनीषा बहन हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है,” की नारों के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में हुए गैंगरेप के मामले में कैंडल मार्च निकालकर अपनी आवाज बुलंद करने का काम किया। मड़ियाहूं विधानसभा के सुखलालगंज गांव के रेलवे फाटक से तीन किलोमीटर तक समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कैंडल लेकर पैदल मार्च करते हुए रायपुर गांव स्थित दुर्गा देवी मंदिर पर पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथ में मोमबत्तियां लेकर शनिवार की शाम 6:00 बजे समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव राजबीर यादव एवं सपा नेता आलोक यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च शुरू किया। कार्यकर्ताओं के हाथ में लिखे तख्तियों के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। “योगीजी तेरे राज में कातिल को है छूट”, “मनीषा हम शर्मिंदा हैं कातिल तेरे जिंदा हैं”, “हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो” जैसे तमाम नारों के साथ कार्यकर्ता रायपुर गांव स्थित दुर्गा देवी मंदिर पर पहुंचकर अपने मोमबत्तियों को समर्पित किया। और दो मिनट का मौन रखकर गैंगरेप की शिकार मनीषा बाल्मिकी को श्रद्धांजलि दिया। कैंडल मार्च में हरिओय मादव, जेपी यादव जिला उपाध्यक्ष, मनीष यादव”सोम”, सूरज यादव, सचिन यादव, विनय जायसवाल, मिथिलेश, अजीत, नीतिन, पिंटू, संदीप शामिल रहे।