जौनपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने एवं कोरोना महामारी के दौरान हाई कोर्ट के निर्देश का पालन कराने के क्रम में मंगलवार की शाम रामपुर नवागत थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री दुबे ने दुकानदारों को हिदायत दिया कि अगर दुकान पर बिना मास्क बैठे मिल गए तो आगे से जुर्माना लगाने का काम किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया कि जो भी ग्राहक दुकान पर बिना मास्क के सामान लेने आएं उन्हें सामान कत्तई नहीं दिया जाय इससे करोना जैसे भयंकर महामारी से बचाव मिल सकेगा। भारी संख्या में पुलिस फोर्स के फ्लैग मार्च करने से संदिग्ध व्यक्ति बाजार छोड़कर गायब हो गए। पुलिस फोर्स थाना परिसर से निकलकर धनुहां तिराहा, कठवतियां तिराहा एवं रामपुर तिराहा तक पैदल मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान बाजार में चल रहे संदिग्ध वाहनों की भी पुलिसकर्मियों ने जांच किया जो व्यक्ति सही पाए गए उन्हें मास्क पहनने की हिदायत देकर जाने दिया गया और जो पूछताछ में सही जवाब नहीं दे पाए उनका ऑनलाइन चालान किया गया। जिससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में खुशी का माहौल बना रहा।