Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।अर्धनग्न होकर किसान बिल की कापी का प्रतीकात्मक जलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन

जौनपुर।अर्धनग्न होकर किसान बिल की कापी का प्रतीकात्मक जलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन

जौनपुर । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ब्लाक कांग्रेस कार्यालय केराकत से लेकर सिहोली चौराहा तक पैदल मार्च किया ।तथा किसान बिल कॉपी का प्रतीकात्मक जलाया।
युवा कांग्रेस नेता सूरज सिंह राजपूत व लालता चौधरी ने कहा की सरकार की एम एस पी को लेकर नीयत साफ है तो वो मंडियों के बाहर होने वाली ख़रीद पर किसानों को एम एस पी की गारंटी दिलवाने से क्यों इंकार कर रही है? एम एस पी से कम ख़रीद पर प्रतिबंध लगाकर, किसान को कम रेट देने वाली प्राइवेट एजेंसी पर क़ानूनी कार्रवाई की मांग को सरकार खारिज क्यों कर रही है? जिस समय हमारा देश कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी से गुजर रहा था ।उस समय मोदी सरकार को ऐसी क्या आन पड़ी कि 5 जून को अध्यादेश लाना पड़ा । सरकार नए क़ानूनों के ज़रिए बिचौलियों को हटाने का दावा कर रही है,लेकिन इससे किसानों के उत्पाद की खरीद मंडी में नहीं हो पाएगी ।यह विधेयक कांट्रैक्ट फार्म को बढ़ावा देने वाला है इससे किसानों की परेशानी बढ़ेगी किसान की फसल ख़रीद करने या उससे कॉन्ट्रेक्ट करने वाली प्राइवेट एजेंसी, अडानी या अंबानी को सरकार किस श्रेणी में रखती है- उत्पादक, उपभोक्ता या बिचौलिया? जो व्यवस्था अब पूरे देश में लागू हो रही है, लगभग ऐसी व्यवस्था तो बिहार में 2006 से लागू है। तो बिहार के किसान इतना क्यों पिछड़ गए ।डॉ 0संतोष गिरी ने कहा
हम इस काले कानून का हम कांग्रेस के साथी पुरजोर विरोध करते हैं ।इस लिये आज हमने किसान बिल का प्रतीकात्मक जलाकर विरोध दर्ज कराया और हम यह मांग करते हैं सरकार से ये कानून वापस लेना होगा ।इस विरोध प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर संतोष गिरी ,सुभाष सिंह , राजकुमार शर्मा ,बेचन वर्मा ,धर्मराज चक्रवर्ती ,सुनील कुमार मौर्य ,अक्षय चौरसिया ,राम अवध ,खुर्शीद आलम खान ,दीपक साहू, किशोरी लाल ,राम मिलन यादव ,अलाउद्दीन एवं याकिब आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!