जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगाँव हनुमान नगर में ज्वेलर्स की दुकान पर नकली सोना बेच रहे तीन शातिर ठगों को पकड़ने के तीसरे दिन पुलिस मुकदमा दर्ज किया है। इसके पहले पुलिस तहरीर न मिलने की बात कह रही थी।पुलिस मामले को रफा दफा करने के चक्कर मे पड़ी थी। लेकिन जब रविवार की शाम को 20 हजार में छोड़ने को लेकर लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस दो ठगों के ख़िलाफ़ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि महिला ठग को पुलिस ने छोड़ दिया क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है।वीडियो वायरल होने पर पुलिस की खूब किरकिरी हुई।
ज्ञात हो कि दो पुरुष व एक
महिला ठग कुछ दिनों पहले मा सरस्वती ज्वेलर्स की दुकान पर आये और नलकी जेवर को बेच कर फरार हो गये।शनिवार को तीनो ठग दोबारा आ गए और सोने का मोलभाव करने लगे।इस बार दुकानदार समझ गया और सोने को बारीकी से परखने के बहाने उन्हें उलझाए रखा।और पुलिस को बुला कर सौप दिया।पुलिस मामले को दो दिन तक दबाए रखा इसी बीच एक बिचौलिए ने पकड़ी गई महिला ठग की रिस्तेदार से 20 हजार रुपये की लेनदेन करने लगा। पुलिस भी मामले को दबाए रखा। रविवार को लेनदेन का वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई और सोमवार को दो ठग अब्बास थाना बक्सा और शेराज थाना थाना मछलीशहर के पास से 7 जोड़ी पायल 2 जोड़ी बिछिया 260 ग्राम 2 अदद कान की बाली पीली धातु के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया।पुलिस द्वारा महिला ठग को छोड़ने पर क्षेत्र के लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है।
Home / Latest / जौनपुर। दो शातिर ठगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, लेनदेन का वीडियो वायरल होने पर सक्रिय हुई पुलिस